logo

पूर्व पं.स.सदस्य ने दी टंकी से छलांग लगाने की चेतावनी जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर की ग्रा.पं. में हुए कामों की जांच की मांग

गोंदिया पंचायत समिति अंतर्गत आने वाले एकोड़ी ग्राम पंचायत में वर्ष 2021 से 2024 तक नागरी सुविधा, जन सुविधा, 15 वें वित्त आयोग, सामान्य फंड एवं दलित बस्ती योजनाओं के माध्यम से हुए कामों में बड़े पैमाने पर हुए भ्रष्टाचार की जांच कर दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. कार्रवाई नहीं होने पर 10 अप्रैल को नल योजना की पानी की टंकी से छलांग लगाकर आत्महत्या करने चेतावनी दी है.ज्ञापन में बताया कि इसके पूर्व सभी प्रकरणों की जांच कर दोषी पदाधिकारी व अभियंता पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर एकोड़ी ग्रा.पं. कार्यालय के सामने धरना आंदोलन किया गया था. इसके बाद पंचायत समिति के अधिकारी ने इस मामले की ओर ध्यान देते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का लिखित आश्वासन देकर अनशन खत्म करने के लिए कहा था. लेकिन करीब एक वर्ष बीत जाने के बावजूद भी इस प्रकरण में किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई है. बिसेन ने आरोप लगाया कि पंचायत समिति केअधिकारियों द्वारा मामले को दबाया गया.
इसी वजह से बिसेन ने मामले की जांच कर
दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. 8 अप्रैल तक कार्रवाई नहीं होने पर 10 अप्रैल को एकोड़ी की नलयोजना की पानी की टंकी से कूदकर आत्महत्या करने की चेतावनी दी है. गोंदिया तहसील अंतर्गत एकोड़ी ग्राम पंचायत कार्यालय की ओर से सरकार की नागरिक सुविधा योजना के तहत 57 लाख रु. के काम मंजूर हुए हैं. ग्राम में कई विकास कार्य किए जा रहे हैं. इन विकास कामों में बगैर रॉयल्टी गौण खनिज उपयोग किए जाने की शिकायत पूर्व पं.स. सदस्य जयप्रकाश बिसेन ने गंगाझरी पुलिस थाने में कर जांच की मांग की थी. लेकिन ग्राम पंचायत सरपंच एवं ग्राम विकास अधिकारी का कहना है कि इस शिकायत की जांच में पाया गया कि ग्रा.पं. प्रशासन की ओर से गौण खनिज सामग्री की रॉयल्टी प्रदान की गई है. इस कारण पूर्व पं.स.सदस्य बिसेन द्वारा की गई शिकायत गलत एवं बेबुनियाद है. ग्रामवासियों ने बिसेन पर गांव के विकास कार्यों में रुकावटें डालने का आरोप किया है. ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से एकोडी ग्रा.पं. प्रशासन की ओर से सरकार की नागरिक सुविधा योजना अंतर्गत ग्राम विकास कार्य के लिए मंजूर निधि से वार्ड क्रमांक 4 में गिट्टीकरण, सीमेंट कांक्रीट मार्ग का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है. ग्राम पंचायत सरपंच शालू चौधरी का कहना है कि प्रशासन को गुमराह करने वाले व्यक्ति पर उचित कार्रवाई होनी चाहिए. इस प्रकरण में ग्राम विकास अधिकारी डी.वी. सोनकनवरे का भी कहना है कि नागरिक सुविधा अंतर्गत हो रहे निर्माण कार्य के लिए गौण खनिज सामग्री की नियम अनुसार रॉयल्टी ली गई है. संबंधित अधिकारियों की देखरेख व निर्देश अनुसार गुणवत्तापूर्ण कार्य किए जा रहे हैं. लेकिन बिसेन का कहना है कि रॉयल्टी दिखाने की बात झूठ है. जबकि काम में गड़बड़ी हुई है और नियम अनुसार कार्रवाई नहीं होने पर वे उग्र आंदोलन करेंगे. एकोड़ी ग्राम पंचायत गोंदिया पंचायत समिति की बड़ी ग्राम
पंचायतों में शामिल है. यहां के सरपंच, ग्रामसेवक एवं कुछ सदस्य बड़े पैमाने में गड़बड़ी कर रहे हैं. एक निजी लेआउट के लिए शासकीय जगह से रास्ता उपलब्ध करवाया गया है. इसमें उस लेआउटधारक को प्रत्यक्ष लाभ दिया जा रहा है. ग्राम पंचायत की विकास निधि में भारी पैमाने में भ्रष्टाचार किया गया है. इन सभी भ्रष्टाचार की 8 अप्रैल तक जांच पड़ताल कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए. सरपंच को पदमुक्त किया जाए, अन्यथा 10 अप्रैल को आत्महत्या करने की चेतावनी दी गई है. इस संबंध में बिसेन की ओर से 20 मार्च को जिलाधिकारी, गोंदिया मुख्यमंत्री सचिवालय कक्ष, पुलिस अधीक्षक, जि.प.सीईओ, जि.प. डेप्यूटी सीईओ, गट विकास अधिकारी एवं गंगाझरी पुलिस को दिया है.

20
1028 views